दोस्तों आप सभी टीवी न्यूज़ में मोमो गेम के बारे में सुने होंगे आहिये देखते है आखिर ये हैं क्या

मोमो के मतलब आपलोगों के अंदर एक फिगर बन गया होगा खाने वाले मोमो लेकिन दोस्तों ये खाने वाले मोमो की बात नही हैं,



 भुवनेश्‍वर (एएनआइ)। पश्‍चिम बंगाल के बाद अब ओडिशा में क्राइम ब्रांच की ओर से मोमो चैलेंज को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है। एडवाइजरी में अभिभावकों व शिक्षकों से बच्चों को इस गेम से दूर रहने की अपील की गई है। बतादें कि ब्लू व्हेल की तरह इस गेम में भी लोगों विशेषकर बच्‍चों को आत्‍महत्‍या के लिए उकसाया जाता है।
बढ़ते खतरे को देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने भी एडवाइजरी जारी की है। पश्चिम बंगाल सीआइडी ने सार्वजनिक नोटिस जारी करके लोगों को सलाह दी कि अगर उन्हें मोमो चैलेंज गेम खेलने का निमंत्रण मिलता है तो वह पुलिस से संपर्क करें।
ओडिशा पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है, ‘सोशल मीडिया पर मोमो चैलेंज नामक गेम कुछ आपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा वायरल किया जा रहा है। यह गेम लोगों विशेषकर बच्‍चों को फाइनल टास्‍क में आत्‍महत्‍या के लिए उकसाता है। दुनिया के कई कोनों में निर्दोष इसका शिकार हो रहे हैं। अभिभावकों व शिक्षकों को इसके प्रति जागरुक और सचेत होने और घातक गेम से बचाने की जरूरत है।’
एडवाइजरी में मीडिया को भी चेताया गया है कि ऐसी खबरों को प्रकाशित न करें और न बिना किसी उचित जांच के किसी मौत या आत्‍महत्‍या को मोमो चैलेंज से जोड़ें। साथ ही अभिभावकों को सलाह दी गई है कि वे बच्‍चों के ऑनलाइन एक्‍टीविटी पर नजर रखें जैसे कहीं उनके बच्‍चे ऑनलाइन अधिक समय तो नहीं बीता रहे और पकड़े जाने पर स्‍क्रीन बदल लें या फिर गुस्‍सा हो जाएं और फिर उनके डिवाइस पर नए नए फोन नंबर व इमेल कंटैक्‍ट दिखे।
एडवाइजरी में कहा गया है, ‘गेम के पार्ट के तौर पर, अज्ञात नंबर से वॉट्सएप इंविटेशन आता है जिसमें डरावने चेहरेवाली लड़की का प्रोफाइल है, इसकी बड़ी आंखें निकली हुई और चौड़ा सा मुंह दिखता है।’ जबकि मीडिया रिपोर्ट की माने तो मोमो जापानी कलाकार द्वारा बनाई गई 'मदर बर्ड' की मूर्ति के अलावा कुछ भी नहीं है और टोक्यो में वेनिला डरावनी कला गैलरी में प्रदर्शित की गई है।
आहिये जानते हैं आखिर ये मोमो गेम बच्चो को कैसे उकसाया जाता हैं 
1. सबसे पहले ये एक व्हात्सप्प पर मोमो नाम का मेसेज आता हैं 
2. फिर उनसे बोला जाता क्या आप एक गेम खेलोगे 
3. बच्चो को क्या पता कौन सा गेम है बच्चो ने हां कर दिया फिर 
4. मोमो बच्चो को बोलता हैं आप 3 चैलेंज पूरी करनी हैं 
5. चैलेंज नंबर 1 अपने हाथो पर मोमो खून से लिखो 
6. चैलेंज नंबर 2 अपने अपने लिप्स को काटो 
7. चैलेंज नंबर 3 अपनी जान दे दो 
अगर कोई बच्चा ऐसा करने से मना करता हैं तो उसे बहुत ही डराया जाता हैं 
बच्चो आपलोग के पास अगर ऐसा कोई भी कॉल या मैसेज आता हैं तो आप बिल्कुल नही डरो बल्कि अपने परिवार को बताओ, किसी बड़े से मदद लो, नही तो अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन जाओ 
मै आप को एक लिंक दे रहा हूँ ताकि आप और समझे ये गेम में कैसे डराया जाता हैं


Momo challenge also known as momo game is a new scary game which is attacking teenagers through what's app, This film gives message to not get scared of any such game and if you are facing any problem tell your parents they will help you

मोमो चुनौती को मामो गेम के रूप में भी जाना जाता है, यह एक नया डरावना गेम है जो ऐप के माध्यम से किशोरों पर हमला कर रहा है, यह फिल्म किसी भी गेम से डरने के लिए संदेश नहीं देती है और यदि आपको किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो अपने माता-पिता को बताएं कि वे आपकी मदद करेंगे

Comments

Popular posts from this blog

GK Trick – हडप्पा/सिन्धु घाटी सभ्यता से संबंधित स्थल व नदिंयां

बौद्ध संगतियां , स्थान , अध्यक्ष व शासनकाल